Balbir Sidhu Tests Positive For COVID-19: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना पॉजिटिव, राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर रैली के दौरान मंच किया था साझा
कोरोना महामारी की चपेट में एक के बाद एक लोग आ ही जा रहे हैं. पंजाब से खबर है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू (Balbir Sidhu) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
चंडीगढ़: कोरोना महामारी से बचने की लाख कोशिशों के बाद भी लोग इसकी चपेट में एक के बाद एक आ ही जा रहे हैं. पंजाब से खबर है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू (Balbir Sidhu) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सिद्धू के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंजाब में खासकर कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है. क्योंकि पंजाब में कृषि बिल के विरोध में निकालने गए टैक्टर रैली में बलबीर सिद्धू के साथ ही सोमवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हुए थे. वे राहुल गांधी के साथ संगरूर और भवानीगढ़ में रैली में मंच का संचालन भी किया था.
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू पॉजिटिव हैं. उन्हें मंगलवार की सुबह में बुखार और शरीर में दर्द महसूस हुआ. जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. उनकी जब रिपोर्ट आई तो उसमें वे पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद पंजाब के साथ ही कांग्रेस पार्टी में बवाल मच गया. क्योंकि रैली में स्वास्थ्य मंत्री राहुल गांधी ही नहीं और कई नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए थे. यह भी पढ़े: Farm Bills 2020: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा-वो बिचौलियों के समर्थन में जब सड़क पर उतरते हैं तो देश को आश्चर्य नहीं होता
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना पॉजिटिव
वहीं स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे खुद को क्वारंटीन किया है. वहीं पिछले एक हफ्ते में उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही हैं. पहचान किये जाने के बाद लोगों की जरूरत पड़ेगी तो कोरोना की जांच करवाई जाएगी.