Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) का चेहरा कौन होगा सस्पेंस बना हुआ है. इस सस्पेंस से आज पर्दा उठाने वाला है. क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा आज नाम की घोषणा 12 बजे मोहाली में करने वाले हैं. हालांकि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से पहले उन्होंने कहा था कि इस पद के लिए उनकी पसंद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान (Bhagwant Mann) हैं .
बताना चाहेंगे कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान और पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा की मौजूदगी में एक मोबाइल नंबर जारी किया है. जिस पर लोग 17 जनवरी शाम पांच बजे तक अपनी आवाज में संदेश रिकॉर्ड करके, एसएमएस भेजकर या व्हाट्सऐप से इस बारे में अपनी राय बता सकते हैं कि पार्टी के नेताओं में से वे किसे मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं. खबर है कि आम आदमी पार्टी के पोल में करीब 22 लाख वोट मिले हैं. जिसमें वॉइस मैसेज और SMS के जरिए अपनी पसंद बतानी थी. यह भी पढ़े: Punjab Elections 2022: AAP संजोयक अरविंद केजरीवाल ने कहा- मंगलवार को पंजाब में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा
Delhi CM & Aam Aadmi Party's national convenor Arvind Kejriwal will announce AAP's chief ministerial candidate for the Punjab Assembly polls today in Mohali at 12 noon.
Voting for elections to Punjab's 117-member assembly will be held in a single phase on Feb 20
(File pic) pic.twitter.com/q8aFPvHskr
— ANI (@ANI) January 18, 2022
दरअसल केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम बताने की अपील की थी. इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था. केजरीवाल ने तब कहा था कि वह ‘आप’ सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे, लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया. ‘आप’ संयोजक ने इसी के साथ खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया था.
पंजाब में 20 फरवरी को डालें जाएंगे वोट:
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. हालांकि पंजाब में पहले चुनाव आयोग ने 14 तारीख को चुनाव की तारीख की घोषणा की थी. लेकिन रविदास जयंती को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी, उसको केंद्रीय चुनाव आयोग ने मान लिया है. जो अब इस इस तिथि पर वोट डालें जाएंगे.