
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की पंजाब इकाई में चल रही कलह को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में पार्टी आलाकमान ने अपने नाराज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आज दिल्ली तलब किया है. सिद्धू पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करने वाले है. पंजाब कांग्रेस को अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को देने की खबर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) नाराज हो गए हैं. Punjab: बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें, सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की खबरों से कैप्टन अमरिंदर नाराज
कुछ दिन पहले कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने खुलासा किया था कि पार्टी की अंदरूनी कलह को मिटाने के लिए नेतृत्व एक नया फॉर्मूला लेकर आई है, जिससे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों मिलकर काम करेंगे. रावत के मुताबिक, कांग्रेस दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति के फार्मूले पर काम कर रही है और चुनाव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी के राज्य प्रमुख का पद मिलने की संभावना है और उनकी टीम में दो कार्यकारी अध्यक्ष होंगे और अमरिंदर सिंह चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद यह फॉमूर्ला तैयार किया गया.
Congress leader Navjot Singh Sidhu to come to Delhi today. He will meet the party's interim president Sonia Gandhi at her residence. Party's general secretary in-charge of Punjab, Harish Rawat will also meet her along with Sidhu.
(File photos) pic.twitter.com/7VUggoHQCI
— ANI (@ANI) July 16, 2021