पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को अर्पित की श्रद्धांजलि

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेलाकी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. रंगभेद विरोधी नेल्सन मंडेला का 95 वर्ष की आयु में पांच दिसंबर 2013 को निधन हो गया था.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Photo Credits : IANS)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (Africa) के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया, "शांति और आजादी के पक्षधर नेल्सन मंडेला की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आज के दिन दुनिया को समानता, न्याय और आजादी के लिए खुद को दोबारा समर्पित करने की जरूरत है."

उनके बलिदान, दूरदृष्टि और मानवता पर दीर्घकालिक प्रभाव के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं." रंगभेद विरोधी नेल्सन मंडेला का 95 वर्ष की आयु में पांच दिसंबर 2013 को निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें : सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- मुझे उनसे कोई समस्या नहीं, इस्तीफा पढ़कर करूंगा फैसला

नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री को कैबिनेट मंत्री के पद से अपना त्यागपत्र भेजे जाने के कुछ घंटे बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद जिस तरह अन्य मंत्रियों ने अपने नए विभाग का कामकाज संभाल लिया, उसी तरह उन्हें भी अपने नए विभाग का कार्यभार संभाल लेना चाहिए था.

Share Now

\