पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 11-12वीं कक्षा की छात्राओं को दिए जाएंगे स्मार्टफोन
पंजाब सरकार/ स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI/Pixabay)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) के 11-12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं (Girl Students) के लिए बड़ी खुशखबरी है. इन छात्राओं को डिजीटल दुनिया से जोड़ने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) उन्हें बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, गुरुवार को हुई पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) की बैठक में इन छात्राओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक में राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 11-12वीं कक्षा की छात्राओं को स्मार्टफोन (Smartphones) देने का ऐलान किया गया है. बताया जा रहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष में मोबाइल फोन (Mobile Phones) वितरित करने की इस योजना के पहले चरण में उन छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे, जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है.

11-12वीं की छात्राओं को दिए जाएंगे स्मार्टफोन 

बता दें कि पंजाब कैबिनेट ने राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसके मुताबिक राज्य के युवाओं को डिजीटल दुनिया से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन दिए जाएंगे. कहा जाता रहा है कि इस साल दिसंबर महीने से इस योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा. यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को दिया जवाब, कहा- 20 डॉलर की फीस मंजूर नहीं

हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों को सेल्फ डिक्लेरेशन देना पड़ेगा कि उनके पास पहले से मोबाइल फोन नहीं है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में युवाओं को मोबाइल फोन देने की योजना का ऐलान किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य नौजवानों की शिक्षा, रोजगार के मौकों तक उनकी पहुंच बनाना और सरकारी एप्लीकेशन द्वारा नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करना है.