पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: नवजोत सिंह सिद्धू के AAP में जाने की अटकलें, भगवंत मान बोले-कोई वार्ता नहीं हुई

पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक नवजोत सिद्धू को आम आदमी पार्टी में शामिल कराने की अटकलों के बीच पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के साथ इस बारे में कोई ‘‘आधिकारिक स्तर’’ वार्ता नहीं हुई है.

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़. पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस विधायक नवजोत सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल कराने की अटकलों के बीच पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान (Sangrur MP Bhagwant Mann) ने बुधवार को कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के साथ इस बारे में कोई ‘‘आधिकारिक स्तर’’ वार्ता नहीं हुई है.

मान ने हालांकि कहा कि बिना किसी व्यक्तिगत हित के जो लोग राज्य के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं. यह भी पढ़े-भगवंत मान ने कहा- नवजोत सिंह सिद्धू ईमानदार आदमी हैं

ANI का ट्वीट-

संगरूर से सांसद ने यहां एक संवाददता सम्मेलन में कहा, ‘‘सिद्धू के चरित्र पर कोई संदेह नहीं कर सकता है। वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं. मैं उनके क्रिकेट के दिनों से ही हमेशा से उनका प्रशंसक रहा हूं. अब तक, आधिकारिक स्तर पर हमारी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.’’

Share Now

\