मुंबई: देश में फिलहाल शहरों के नाम बदलने का दौर जारी है. महाराष्ट्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के बाद अब सूबे के एक और शहर का नाम बदले जाने की मांग उठने लगी है. संभाजी ब्रिगेड ने राज्य के प्रमुख शहर पुणे का नाम बदलकर जिजापूर करने की मांग की है. उन्होंने इस बारे में सरकार को पात्र लिखकर कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई ने पुणे के लिए बहुत योगदान दिए हैं, इसलिए पुणे का नाम बदलकर जिजापूर रखा जाना चाहिए.
संभाजी ब्रिगेड के पुणे जिला अध्यक्ष संतोष शिंदे ने कहा, "हम औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलकर संभाजी नगर और धारशिव रखने की शिवसेना की मांग का समर्थन करते हैं. हम इस मांग को पुणे में विस्तारित करना चाहते हैं और चाहते हैं. " उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी मांगो को लेकर पुणे के कलेक्टर से भी मिलेंगे.
यह भी पढ़े: यूपी और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र की बारी, शिवसेना ने की इन दो शहरों के नाम बदलने की मांग
बता दें कि कुछ दिनों पहले शिवसेना ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मांग की थी. वैसे औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने की शिवसेना की मांग काफी पुराणी है. वे पिछले कांग्रेस-एनसीपी सरकार के वक्त से ये मांग उठा रहे हैं.
वैसे देश में इस समय शहर और जिलों का नाम बदलने का मानों ट्रेंड चल रहा हो. पहले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया है. फिर योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया. गुजरात में भी अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने पर विचार किया जा रहा है.