समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद बढ़ सकता है. यादव ने पुलवामा अटैक के जरिये सरकार पर हमला बोला है. ANI के ट्वीट के अनुसार उन्होंने कहा है कि वोटों के लिए जवान मार दिए गए. उन्होंने यह भी कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स सरकार से काफी नाराज हैं. बता दें कि रामगोपाल यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव के सबसे करीबी हैं. वे राज्यसभा सांसद भी हैं.
बहरहाल, केंद्र पर निशाना साधते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स दुखी हैं सरकार से. जवान मार दिए गए वोट के लिए. चेकिंग नहीं की थी जम्मू-श्रीनगर के बीच. जवानों को सिंपल बस में भेजा गया, ये एक साज़िश थी.
RG Yadav,SP: Paramilitary forces dukhi hain sarkar se, jawan maar diye gaye vote ke liye,checking nahi thi Jammu-Srinagar ke beech mein, jawano ko simple buses main bhej diya,ye sazish thi, abhi nahi kehna chahta, jab sarkar badlegi, iski jaanch hogi, tab bade-bade log phasenge. pic.twitter.com/nLPnNP5P2f
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2019
बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त CRPF के 70 से ज्यादा गाड़ियों का काफिल जा रहा था. इसी दौरान विस्फोटक से भरी एक कार ने टक्कर मारी थी.