नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे (Delhi-Noida-Direct Flyway) पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हाथरस मामले पर 'दलित बेटी को न्याय दो' के नारे लगा कर जम कर प्रदर्शन किया. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिए रवाना हो रहें हैं. इसकी वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए डीएनडी पर भारी संख्या में जमा है.
कार्यकतार्ओं का कहना है, इस सरकार में अपराध हद से ज्यादा बढ़ गया है, और अब मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. हम दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए अपनी जान तक दे देंगे.
दरअसल सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरता का शिकार हुई 20 साल की पीड़िता की इलाज के दौरान मौत और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से रात के अंधेरे में परिवार की मौजूदगी के बिना अंतिम संस्कार किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सड़को पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.