जहरीली शराब को लेकर प्रियंका गांधी का सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला, प्रदेश सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
प्रियंका गांधी और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में जहरीली शराब पीने मरने वालों का आकंड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस मामले में 109 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि इसके पीछे असली जिम्मेदार कौन है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति जरूर गरमा गई है. इस पूरे हादसे में विपक्ष को बैठे बिठाए बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला करने के बहाना मिल गया है. औपचारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाली प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पहली बार इस मामले में योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा है.

कांग्रेस की नई महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि है मैं यह जानकर बेहद स्तब्ध और दुखी हूं कि जहरीली शराब से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कुशीनगर के अलावा कई गांवों में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि इस दिल दहला देने वाली घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरपरस्ती में ही अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार चल रहा है.  यह भी पढ़ें: UP-उत्तराखंड में जहरीली शराब ने ली 90 से ज्यादा लोगों की जान, मामले में 175 गिरफ्तार, CM योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का ऐलान

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं की बीजेपी सरकारों द्वारा इस शराब कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. बता दें कि जिस पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी प्रियंका संभाल रही हैं वह सीएम योगी का गढ़ है. ऐसे में प्रियंका के बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आनेवाले दिनों में वे सीएम योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.

बता दें कि शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब पीने से हुई इन मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके आरोपियों के खिलाफ सख्स कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने उत्तराखंड के सीएम से भी बात की है, इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और इलाज करा रहे पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया. यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड में 109 लोगों की मौत, जानिए कैसे सांप- छिपकली और आयोडेक्स से बनती है जहरीली शराब

गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक कार्रवाई तेजी से की जा रही है. यूपी के आबकारी विभाग के अनुसार, अब तक इस मामले में 297 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों राज्यों में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों का आंकड़ा 109 तक पहुंच गया है. इससे यूपी में 77 और उत्तराखंड में 32 लोगों की मौत हुई है.