UP-उत्तराखंड में जहरीली शराब ने ली 90 से ज्यादा लोगों की जान, मामले में 175 गिरफ्तार, CM योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit: Wikimedia Commons/ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में जहरीली शराब (Poisonous liquor)   से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह संख्या 90 के आंकड़े को पार कर चुकी है. मेरठ, सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 90 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं. जहरीली शराब से जहां यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में 38, मेरठ में 18, कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है तो वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में जहरीली शराब के कारण 35 से ज्यादा मौत आगोश में समा गए हैं.

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में इस जहरीले शराब कांड के चलते लगातार बढ़ रहे मौत के इन आंकड़ो के चलते दोनों राज्यों में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. आबकारी विभाग के अनुसार, अब तक इस मामले में कुल 297 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जहरीली शराब पीने से हुई इन मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके आरोपियों के खिलाफ सख्स कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने उत्तराखंड के सीएम से भी बात की है, इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और इलाज करा रहे पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कई गांवों में देर रात जहरीली शराब का सेवन करने से 47 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए 175 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस बड़ी लापरवाही के मामले में सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने नागल थाना प्रभारी सहित दस पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया है. यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या पहुंची 80 के पार, एक्शन में पुलिस, 30 अरेस्ट

बता दें, कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से बुधवार को पांच और गुरुवार को भी पांच लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत नौ लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

जहरीली शराब के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई में अब तक 400 लीटर से भी ज्यादा अवैध शराब जब्त की जा चुकी है और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक यह मामला पूरा नहीं हो जाता. यह अभियान अगले पंद्रह दिनों तक चलेगा, जिसमें धरपकड़ के साथ-साथ अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की जाएगी. सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिस जिले में लापरवाही होगी, वहां के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना होगा.