कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- अपनी नाकामी के चलते अर्थव्यवस्था की बर्बाद

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जीडीपी विकास दर में गिरावट को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि उसने अपनी नाकामी के चलते अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "वादा तेरा वादा 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, मेक इन इंडिया होगा, अर्थव्यवस्था पांच हजार अरब डॉलर की होगी.

प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने जीडीपी विकास दर में गिरावट को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि उसने अपनी नाकामी के चलते अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "वादा तेरा वादा 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, मेक इन इंडिया होगा, अर्थव्यवस्था पांच हजार अरब डॉलर की होगी. क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा?" यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सियासी संकट पर प्रियंका गांधी ने BJP पर बोला बड़ा हमला, कहा- क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं?

प्रियंका ने दावा किया, "आज जीडीपी (GDP) विकास दर 4.5 फीसदी हो गयी है. जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं. तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है."

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से की मुलाकात

गौरतलब है कि देश में विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट और कृषि क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रह गयी है.

Share Now

\