रायबरेली में दिखा प्रियंका गांधी का अनोखा अंदाज, हाथ में सांप उठाकर खेलती नजर आईं, देखें Video
प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चुनाव प्रचार के दौरान में गुरुवार को रायबरेली (Raebareli) में सपेरों से मिलीं. इस दौरान उन्होंने सपेरों (Snake Charmers) से उनके पास मौजूद अलग-अलग सांपों के बारे में जानकारी ली. प्रियंका गांधी सांपों (Snakes) के पास में बैठी थीं. पीछे से उन्हें किसी ने सावधान रहने को कहा तो प्रियंका गांधी ने कहा- 'नहीं.. नहीं.. कुछ नहीं करेगा. देखो एक सांप नीचे चला गया, बल्कि ये डर रहा है बेचारा.' इसके बाद प्रियंका गांधी खुद उस सांप को पकड़ वापस डिब्बे में डालती हैं. इसके बाद प्रियंका गांधी दूसरे डिब्बों में रखे सांपों की जानकारी लेने लगती हैं. तभी पीछे से कोई कहता है बंद करो इसको. इस पर प्रियंका गांधी कहती हैं 'क्यों डर रहे हो?' और फिर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा (Ideology) अलग-अलग है. हम हमेशा उनसे लड़ेंगे, वे राजनीति (Politics) में हमारे मुख्य विरोधी हैं. हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से बीजेपी को फायदा न हो. उन्होंने कहा कि हम मजबूती से लड़ रहे हैं, हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से प्रियंका गांधी नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, पीएम मोदी से होगा मुकाबला

प्रियंका गांधी ने सांप उठाकर दिखाई बहादुरी, देखें वीडियो-

इससे पहले बुधवार को प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था, 'कोई उनकी आलोचना करता है तो उसे बंद करवा देते हैं. कोई राजनीतिक शक्ति नहीं होती है. राजनीतिक शक्ति वह होती है, जो जनता का आदर-सम्मान करे. कोई सिखाए तो सीखो समझो और दिखाओ. आपने ऐसे नेता को यहां देखा है, जो आप का आदर करता है? आपको वह मानते हैं? यहां मंच पर खड़े हैं तो जनता उनके सामने होती है.' प्रियंका ने कहा था, 'हम यहां आते हैं तो जनता से बात करते हैं. यहां की जनता को किसी ने गुमराह नहीं किया है. जिसने काम किया है, जनता उसे ही वोट देती है.'