![लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से प्रियंका गांधी नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, पीएम मोदी से होगा मुकाबला लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से प्रियंका गांधी नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, पीएम मोदी से होगा मुकाबला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/pjimage-2019-04-25T123447.266-380x214.jpg)
कांग्रेस (Congress) ने आखिरकार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान गुरुवार को किया. कांग्रेस ने वाराणसी से प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के बजाय अजय राय (Ajay Rai) को चुनाव मैदान में उतारा है. अब वाराणसी में अजय राय का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से होगा. बता दें कि पिछले कई हफ्ते से यह अटकलें चल रही थीं कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती दे सकती हैं. कांग्रेस पार्टी और खुद प्रियंका गांधी की तरफ से ऐसे संकेत मिले थे जिनसे इस अटकल को और बल मिला. लेकिन अंतत: कांग्रेस ने अजय राय को पीएम मोदी के सामने उतारने का फैसला किया है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भी वाराणसी सीट से अजय राय ही कांग्रेस के उम्मीदवार थे.
Ajay Rai to be the Congress candidate from Varanasi #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/SfF0bOtyRH
— ANI (@ANI) April 25, 2019
गौरतलब है कि पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी ने साल 2014 में वाराणसी सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं, अजय राय करीब 75 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन, कल भरेंगे नामांकन, रोड शो के बाद शाम को करेंगे मां गंगा की आरती
उधर, समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के गठबंधन की तरफ से एसपी ने वाराणसी लोकसभा सीट से शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले साल 2017 में शालिनी यादव ने वाराणसी से कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. शालिनी यादव राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की बेटी हैं.