Chhattisgarh: ''BJP ने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला'', प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया, भाजपा सरकार पर साधा निशाना (Watch Video)

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में कुछ लड़कियां सड़क पर लेटकर विरोध करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश में खाली पड़े शिक्षकों के पदों और हाल ही में 3,000 शिक्षकों को नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां ठंड में सड़क पर लेटी हुई हैं और सरकार से अपनी नौकरी बचाने की गुहार लगा रही हैं.

उनके चेहरे पर निराशा और आक्रोश साफ झलक रहा है. उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें उम्मीदें तो दी थीं, लेकिन अब उन पर पानी फेर दिया गया है.

ये भी पढें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दंपति समेत 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया

''राज्य में शिक्षकों के 33 हज़ार पद खाली हैं ''

प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है. राज्य में शिक्षकों के 33 हज़ार पद खाली हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हज़ार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है. ये लड़कियां इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर नौकरी की गुहार लगा रही हैं.

BJP ने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला

उन्होंने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है.