Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने खेला इमोशनल कार्ड, इंदिरा गांधी की शहादत की दिलाई याद

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इमोशनल दांव चला. उन्होंने कर्नाटक के लोगों को अपने परिवार के साथ जुड़े हुए रिश्तों की याद दिलाई.

Credit -PTI

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इमोशनल दांव चला. उन्होंने कर्नाटक के लोगों को अपने परिवार के साथ जुड़े हुए रिश्तों की याद दिलाई. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने हमारे देश को बहुत सारे महापुरुष दिए. आपने अपनी सभ्यताओं और परंपराओं के साथ देश को रास्ता भी दिखाया है. मेरे परिवार के साथ आप लोगों का गहरा रिश्ता रहा है.

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि मेरी दादी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जब संकट में थीं, तो आपने उनका साथ दिया. अपनी शहादत से एक दिन पहले उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अगर किसी ने उनकी हत्या की तो उनके खून का एक-एक कतरा इस देश को जीवित रखेगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘प्रधानमंत्री बुजुर्ग हैं, उनका हक है कुछ भी बोलें, लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं’, पीएम मोदी द्वारा ‘शहजादा’ कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार (Watch Video)

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मैं जब भी कर्नाटक आती हूं तो मुझे इस बात का एहसास होता है कि उनके खून के एक-एक कतरे ने आपको जीवित किया है और आपका विकास कराया है. इसके साथ कर्नाटक प्रदेश को खुशहाल बनाया है.

 

Share Now

\