लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का युवाओं से आह्वान, कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ें और असली मुद्दों पर ध्यान दें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को युवाओं का आह्वान किया कि वे उनकी पार्टी का घोषणापत्र पढ़ें और इस चुनाव में असल मुद्दों पर ध्यान दें.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को युवाओं का आह्वान किया कि वे उनकी पार्टी का घोषणापत्र पढ़ें और इस चुनाव में असल मुद्दों पर ध्यान दें. पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं सभी लोगों, खासकर युवाओं और पहली बार वोट देने जा रहे युवा वर्ग से आग्रह करती हूं- कृपया हमारा घोषणापत्र पढ़ें। इस चुनाव में असल मुद्दों पर ध्यान दें.’’
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें गरीबों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत सालाना 72 हजार रुपये देने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए अलग बजट के प्रावधान का वादा किया गया है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र ‘जन आवाज’ जारी किया, राहुल गांधी ने किसान, बेरोजगारी और गरीबी पर रखा ध्यान
पार्टी ने सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता, सरकारी सेवाओं की 22 लाख रिक्तियों को भरने, ग्रामीण स्तर पर हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने, राफेलही पढ़े एवं भ्रष्टाचार के अन्य मामलों की जांच कराने, राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा पर जोर देने तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के विकास के लिए कदम उठाने जैसे कई प्रमुख वादे किए हैं.