पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को भ्रष्टाचारी नंबर एक-1 कहने के बाद से कांग्रेस पीएम मोदी हमलावर है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रियंका गांधी (Priynka Gandhi) ने फिर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दुर्योधन बताया और कहा कि उन्होंने मेरे शहीद पिता का अपमान किया है, बर्दाश्त नहीं करुंगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कभी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे किए या नहीं. कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं. ऐसा करने का हक उन्हें किसने दिया है.
प्रियंका गांधी ने कहा "उन्होंने मेरे शहीद पिता का अपमान किया है.' उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव किसी एक परिवार के बारे में नहीं है, ये उन सभी परिवार के बारे में हैं जिनकी उम्मीदें और आशाएं इस प्रधानमंत्री ने पूरी तरह तोड़ दी है.
Priyanka Gandhi Vadra in Ambala, Haryana: Chunav ke prachar mein BJP ke neta kabhi ye nahi kehte ki unhone jo wade kiye the woh poore kiye ya nahi. Kabhi shaheedon ke name pe vote maangte hai, toh kabhi mera parivaar ke shaheed sadasyon ka apaman karte hain. pic.twitter.com/tvXp6H8xOA
— ANI (@ANI) May 7, 2019
प्रियंका ने कहा, 'देश का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है लेकिन देश ने कभी अहंकार करने वाले को माफ नहीं किया है. इतिहास इसका गवाह है, महाभारत में भी जब श्रीकृष्ण दुर्योधन को समझाने गए थे तो दुर्योधन ने उन्हें ही बंदी बनाने की कोशिश की थी.'
बता दें कि पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पीएम ने कहा था 'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था.' पीएम के इसी बयान पर कांग्रेस हमलवार हो रही है.