Priyanka Gandhi Attack On Yogi Govt: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोली- नौकरियों पर लगे ग्रहण से युवा हताश, रोजगार विरोधी सरकार से हम लड़ेंगे
कोरोना वायरस और बेरोजगारी को लेकर एक तरफ जहां पर मोदी सरकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमला कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार (Yogi Govt) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में एक बार प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इलाहाबाद के प्रतियोगी छात्र राजीव पटेल की आत्महत्या कान में रुई डाले बैठी यूपी सरकार के लिए एक चेतावनी है. नौकरियों पर लगे ग्रहण से युवा हताश हैं. उनकी आवाज सुनने की बजाय सरकार ने 5 साल संविदा का अपमानजनक फैसला थोप दिया. युवाओं, धैर्य रखिए, इस रोजगार विरोधी सरकार से हम लड़ेंगे.
कोरोना वायरस और बेरोजगारी को लेकर एक तरफ जहां पर मोदी सरकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमला कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार (Yogi Govt) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में एक बार प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इलाहाबाद के प्रतियोगी छात्र राजीव पटेल की आत्महत्या कान में रुई डाले बैठी यूपी सरकार के लिए एक चेतावनी है. नौकरियों पर लगे ग्रहण से युवा हताश हैं. उनकी आवाज सुनने की बजाय सरकार ने 5 साल संविदा का अपमानजनक फैसला थोप दिया. युवाओं, धैर्य रखिए, इस रोजगार विरोधी सरकार से हम लड़ेंगे.
राजीव पटेल नाम के युवक ने यूपीएसी रिजल्ट में चयन न होने के बाद आत्महत्या कर ली. इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि युवा नौकरी की मांग करते हैं और यूपी सरकार भर्तियों को 5 साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव ला देती है. ये जले पर नमक छिड़ककर युवाओं को चुनौती दी जा रही है. गुजरात में यही फिक्स पे सिस्टम है। वर्षों सैलरी नहीं बढ़ती, परमानेंट नहीं करते. युवाओं का आत्मसम्मान नहीं छीनने देंगे. यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- कोरोना से खुद को बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं.
प्रियंका गांधी का ट्वीट:-
वहीं मामला अब सियासी तूल पकड़ चुका है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमला कर रही है. पूर्व सीएम और सपा नेता केंद्र सरकार पर ट्वीट कर हमला करते हुए कहा था, NEET की परीक्षा से पहले कल मदुरै की एक परीक्षार्थी द्वारा आत्महत्या की ख़बर से देश का हर बाल-बच्चे वाला परिवार स्तब्ध है. श्रद्धांजलि! हृदयहीन बीजेपी बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है. ये हत्या है. इसके साथ ही ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के नारे की भी हत्या हुई है.