मध्य प्रदेश में खुले में शौच करने वाले दलित बच्चों की हत्या को लेकर प्रियंका गांधी बोली-कमलनाथ अपराधियों को कठोर सजा दिलवाएं
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दो दलित बच्चों की हत्या के मसले को लेकर सूबे की सरकार लगातार निशाने पर है. इस घटना को लेकर देश के हर कोने से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.इसी कड़ी में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में (Madhya Pradesh's Shivpuri) दो दलित बच्चों की हत्या के मसले को लेकर सूबे की सरकार लगातार निशाने पर है. इस घटना को लेकर देश के हर कोने से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर कहा कि एक माँ होने के नाते इस घटना की क्रूरता और अमानवीयता से मुझे गहरा दु:ख हुआ. इन बच्चों का क्या दोष था और इनकी माँ पर क्या बीत रही होगी? कमलनाथ जी से अनुरोध है कि अपराधियों को कठोर सजा दिलवाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में भी ऐसी हिंसक और क्रूर घटनाएँ न हों. यह भी पढ़े-शर्मनाक! मध्यप्रदेश में खुले में शौच करने पर दो दलित बच्चों को पीट-पीटकर हत्या, मायावती ने कहा-दोषियों को दी जाए फांसी
प्रियंका गांधी बोली-कमलनाथ अपराधियों को कठोर सजा दिलवाएं-
वही इससे पहले बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) ने इस घटना की निंदा करते हुए इस पर दुख व्यक्त किया था और राज्य सरकार पर हमला बोला था.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के भावखेड़ी गांव में बुधवार की सुबह पंचायत भवन (Panchayat Building) के सामने शौच करने पर दो व्यक्तियों ने दो दलित बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.