मन की बात: PM मोदी 51वीं बार देश की जनता से हुए रूबरू, देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं और गिनाईं 2018 की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हुए (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात'  (Mann ki Baat) के 51वें संस्करण के जरिए आज देशवासियों से रूबरू हुए. 11.00 बजे से आकाशवाणी (AIR)  पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए उन्होंने देश-विदेश के लोगों से अपने विचारों को साझा किया. इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर बात की. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 25 नवंबर को मन की बात की थी और एक महीने बाद एक बार फिर उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

बता दें कि साल 2014 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी न सिर्फ अपने मन की बात देश के सामने रखते हैं, बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं उसके बाद उन सभी विचारों और सुझावों को कार्यक्रम में भी शामिल किया जाता है. चलिए जानते हैं 51वीं बार देश की जनता से रूबरू होकर पीएम मोदी ने किन अहम मुद्दों पर बात की.

  • पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत देशवासियों के नए साल की शुभकामनाएं देकर की, फिर उन्होंने साल 2018 की उपलब्धियों के बारे में बताया.
  • उन्होंने कहा कि साल 2018 में देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक 'आयुष्मान भारत योजना' की शुरुआत की गई.
  • देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देशवासियों को मिली.
  • साल 2018 में देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया गया और देशवासियों के लिए 'बोगीबिल ब्रिज' शुरू हुआ.
  • स्वच्छ भारत अभियान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों के सहयोग से ही 'स्वच्छ भारत अभियान' सफल रहा.
  • उन्होंने कहा कि देश को पहला जलमार्ग भी साल 2018 में मिला और वाराणसी में इस जलमार्ग की शुरुआत हुई.
  • पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'पैरा एशियन गेम्स' में भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
  • भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सिर्फ शानदार प्रदर्शन दिखाया, बल्कि जीत दर्ज करके देश को गौरवान्वित भी किया है.
  • उन्होंने कोरिया में कराटे चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने वाली कश्मीर की 12 वर्षीय अनाया की तारीफ की और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अनाया निसार ने स्वर्ण पदक जीता था.
  • विश्व जूनियर महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली रजनी को भी पीएम मोदी ने बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
  • इसके साथ ही उन्होंने वेदांगी कुलकर्णी का जिक्र करते हुए कहा कि  वेदांगी दुनिया के चक्कर लगाने वाली सबसे तेज एशियाई बन गई है. वह रोजाना प्रतिदिन 300 किमी साइकिल चलाती थी.
  • पीएम मोदी ने कहा कि जनवरी 2019 में कई उत्साह भरे त्योहार आने वाले हैं, जो प्रकृति से जुड़े हैं और हम सभी के मन में इन त्योहारों के दौरान नदियों को बचाने का भाव होना चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से कुंभ मेला शुरु हो रहा है, इसका स्वरूप काफी विराट होता है. इस बार कुंभ मेले में 150 देशों के लोगों के आने की संभावना है.
  • मन की बात में मोदी ने कहा कि कुंभ मेले के लिए लोगों के प्रयागराज आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. खास बात तो यह है कि मेले में आनेवाले श्रद्धालु अक्षयवट के दर्शन भी कर सकेंगे और कुंभ मेले में स्वच्छता पर काफी जोर दिया जा रहा है. यह भी पढ़ें: मिशन 2019: कांग्रेस की किसान कर्जमाफी से भी बड़ी है पीएम मोदी की ये स्कीम, हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद उसी साल अक्टूबर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, इसके तहत पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को जनता से रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम के रूप में सीधे संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था.51