नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi Assembly Election 2020) में आम आदमी पार्टी (AAP) की बंपर जीत के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया. केजरीवाल की पार्टी ने आप हाल के विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती है. सरकारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की सलाह पर 6 विधायकों को मंत्री भी नियुक्त किया है. 16 फरवरी को केजरीवाल के साथ जो छह मंत्री भी शपथ लेंगे उनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम का समावेश है.
अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति को श्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है. उनकी नियुक्ति शपथ ग्रहण के दिन से प्रभावी होगी.’’एक अन्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ केजरीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से दिये गये इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया है. अधिसूचना के अनुसार लेकिन नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कर लेने तक केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते रहेंगे. यह भी पढ़े-अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट 2.0 में नहीं होगा कोई बदलाव, पुराने साथी लेंगे मंत्रीपद की शपथ: रिपोर्ट
ANI का ट्वीट-
President Ram Nath Kovind appoints Arvind Kejriwal to be Chief Minister of Delhi; Manish Sisodia, Satyender Jain, Gopal Rai, Kailash Gehlot, Imran Hussain and Rajendra Gautam to take oath as ministers. (file pic) pic.twitter.com/nTIoDuCJRt
— ANI (@ANI) February 14, 2020
वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद चर्चा में आए 'बेबी मफलरमैन' को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है.
ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने 70 में 62 सीटें जीती थी. वही बीजेपी ने आठ सीट पर कब्जा किया है. इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.
(भाषा इनपुट के साथ)