नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2020 (Republic Day 2020) के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो (Jair Messias Bolsonaro) का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मौजूद रहे. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की थी. बता दें कि राष्ट्रपति बोलसोनारो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड के मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एयरपोर्ट पर ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो की अगवानी की थी.
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अपनी चार दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे. वे आठ मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों और एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति पद का कार्यभर संभालने के बाद बोलसोनारो की यह पहली भारत यात्रा है. वे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे.
यहां देखें ट्वीट-
Delhi: President of Brazil, Jair Messias Bolsonaro receives ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan. https://t.co/dJjOaYkmTD pic.twitter.com/Y1NfA3dK6E
— ANI (@ANI) January 25, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्राजील के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, सैन्य और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बातचीत हो सकती है. बोलसोनारो भारत के साथ घनिष्ठ सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे