नई दिल्ली: देश के प्रमुख राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए शनिवार यानि आज राजधानी दिल्ली में सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो पार्किंग की सुविधा सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगी. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने अपने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान पार्किंग क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की जांच की जाएगी. पार्किंग में नियमित रूप से खड़ी रहने वाली गाड़ियों की भी जांच की जाएगी. साथ ही किसी नई गाड़ी को पार्क करने की इजाजत नहीं होगी.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार विध्वंसकारी ताकतें गणतंत्र-दिवस की पूर्व संध्या पर मौके की तलाश में हैं. उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार और सरकारी इमारतें हो सकती हैं. इस मद्देनजर राजधानी के सुरक्षा इंतजाम की जिम्मेदारी निभाने वाली दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस ने शनिवार से ही नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली की बहुमंजिला निजी-राजकीय इमारतों को खाली कराके उसे सील करने का निर्णय लिया है, ताकि विध्वंसकारी ताकतों को छिपकर मंसूबे पूरे करने का मौका हाथ न लगे.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Delhi Metro parking facilities will remain closed from 6:00 am today till 2:00 pm on 26th January at all metro stations. #RepublicDay pic.twitter.com/LHtdnXJsKw
— ANI (@ANI) January 25, 2020
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और अपराध शाखा के अधिकारी हालांकि संवेदनशील विषय होने के चलते खुफिया जानकारियों पर बात करने से कतरा रहे हैं. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, "इस बार 48 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. इसके लिए सबंधित विभागों से भी लिखित स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जबकि दिल्ली पुलिस के 22 हजार जवान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान और उससे पूर्व यानी शनिवार दोपहर बाद से ही तैनात कर दिए जाएंगे."
दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा तमाम विशेष आयुक्तों, परिक्षेत्रों के संयुक्त आयुक्तों, जिलों के डीसीपी को भी बेहद सतर्क रहने की हिदायत दे दी गई है. पुलिस आयुक्त ने बेहद सख्त लहजे में आला-अफसरों को समझा दिया है कि कहीं भी आपसी सामंजस्य में कमी आई तो इसका इस्तेमाल विध्वंसकारी ताकतें करने से बाज नहीं आएंगी.
यह भी पढ़ें- Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान जो भी स्थान और इमारतें संवेदनशील मानी गई हैं, वहां दिल्ली पुलिस के ब्लैककैट कमांडो तैनात किए जाएंगे. परेड के बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एटहोम' तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बने रहेंगे. दिल्ली की सीमाओं पर चौकसी की रणनीति भी संबंधित राज्यों की पुलिस के साथ बनाई जा चुकी है.