Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अब भी इलाज जारी

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मंगलवार सुबह आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल दिल्ली की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति की हालत को कोई सुधार नहीं हुआ है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: PTI)

Pranab Mukherjee Health Update: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मंगलवार सुबह आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल दिल्ली की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति की हालत को कोई सुधार नहीं हुआ है. हाल ही में प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनकी इमेरजेंसी ब्रेन सर्जरी भी हुई है.

प्रणब मुखर्जी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि प्रणब मुखर्जी के क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं. साथ ही उनका वेंटिलेटर पर इलाज जारी है. एक्सपर्ट्स की टीम प्रणब मुखर्जी की सेहत पर पर बारीकी से नजर रखी है.  यह भी पढ़ें-Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर; उनकी सेहत पर रखी जा रही है कड़ी नजर

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वे अलग चीज के लिए अस्पताल आए थे. जहां उनका कोरोना का टेस्ट किया गया. इस दौरान उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए जो लोग पिछले एक सप्ताह के दौरान उनके संपर्क में आए थे वे खुद को आइसोलेट करें या अपना कोरोना का टेस्ट कराएं.

Share Now

\