केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आरोप- दिल्ली में हुई हिंसा के लिए AAP और कांग्रेस जिम्मेदार, देश से मांगें माफी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली जैसे शांतिपूर्ण शहर में जो हिंसा हुई उसके लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जिम्मेदार है, क्योंकि ये लोग झूठी जानकारी फैला रहे हैं और हिंसा पर चुप हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है. इस बीच नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के मामले में पक्ष विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बीजेपी ने दिल्ली में हिंसा के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि दिल्ली जैसे शांतिपूर्ण शहर में जो हिंसा हुई उसके लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जिम्मेदार है, क्योंकि ये लोग झूठी जानकारी फैला रहे हैं और हिंसा पर चुप हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लोग हिंसा के लिए उकसाने का काम करते हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आम केजरीवाल सरकार लगातार मोदी सरकार पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाती रही जबकि सच यह है कि वे खुद काम करना ही नहीं चाहते थे. इसी वजह से साढ़े 4 सालों तक काम नहीं किया लेकिन जैसे ही चुनावों की तारीख नजदीक आई एक के बाद एक ऐलान किए जाने लगे.

यह भी पढ़ें- Anti-CAA protest: शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों ने 2019 की आखिरी रात भी किया प्रोटेस्ट, राष्ट्रगान गाकर अपनी मांगो को दोहराया.

हिंसा से लिए AAP और कांग्रेस जिम्मेदार-

केंद्रीय मंत्री ने कहा, चुनाव के नजदीक आते ही वे इन सब के जरिए वे जनता को यह दिखाने की कोशिश में जुटे हैं कि केजरीवाल सरकार ने जनता के हित में कितने कदम उठाए हैं और फैसले लिए हैं. जबकि इससे पहले वह कहते रहे कि केंद्र की मोदी सरकार काम नहीं करने दे रही, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा आखिर चुनाव से पहले ऐसा क्या बदल गया अब कैसे वो एक के बाद एक घोषणाएं कर पा रहे हैं.

Share Now

\