लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, कहा- संकट के समय कांग्रेस कर रही दोहरी राजनीति

प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में देश का सुर एक होना चाहिए लेकिन कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है. जावड़ेकर ने कहा, "जब हमने लॉकडाउन लगाया, तो कांग्रेस ने इसका रोना और अब इसे लेकर सरकार की आलोचना कर रही है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits-ANI Twitter)

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला. प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में देश का सुर एक होना चाहिए लेकिन कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है. जावड़ेकर ने कहा, "जब हमने लॉकडाउन लगाया, तो कांग्रेस ने इसका रोना और अब इसे लेकर सरकार की आलोचना कर रही है. कांग्रेस की राजनीति ही ऐसी है. यही दोहरापन उसकी राजनीति है.

जावड़ेकर ने कहा, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, इटली और चीन सहित कई देशों में COVID-19 की वजह से जिस पैमाने पर नुकसान पहुंचा उनकी तुलना में भारत में क्षति कम हुई. इसीलिए पूरी दुनिया भारत की प्रशंसा कर रही है कि यहां सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया. जावड़ेकर ने कहा कि जिस बात की प्रशंसा पूरी दुनिया करती है लेकिन कांग्रेस उसका विरोध करती है. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा- हम महाराष्ट्र में प्रमुख भूमिका में नहीं हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं. जावड़ेकर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है और महिलाओं के बैंक खातों में 500-500 रुपए डाले गए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे अभी तक तीन हजार रेलगाड़ियों से 45 लाख प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा चुकी है. यूपी और कर्नाटक में बीजेपी शासन में है. यहां की सरकारों ने जरूरतमंद लोगों को पैसे ट्रांसफर किए. केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि कांग्रेस का कौन सा राज्य मजदूरों को पैसे ट्रांसफर कर रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, लॉकडाउन के चारों चरण फेल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. पीएम मोदी को बताना चाहिए की उनकी आगे की रणनीति क्या है.

राहुल गांधी ने कहा, "जो होना था वह नहीं हुआ. देश को मालूम होना चाहिए कि सरकार की क्या रणनीति है. लॉकडाउन को लागू हुए करीब 60 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन ये महामारी घटने के बजाय दिन पर दिन बढ़ती जा रही है." राहुल गांधी ने कहा, "प्रवासी मजदूर परेशान हैं. सरकार उनकी परेशानियों और मुसीबतों को कैसे दूर करेगी?"

Share Now

\