प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में लगे 'आतंकवादी वापस जाओ' के नारे, सांसद ने कहा- वे सभी देशद्रोही हैं, कार्रवाई करूंगी
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: IANS)

मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं (NSUI Workers) ने जमकर नारेबाजी की है. माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी (Makhanlal Chaturvedi University) में बुधवार कौ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 'आतंकवादी वापस जाओ' और 'प्रज्ञा ठाकुर गो बैक' जैसे नारे लगाए. दरअसल, प्रज्ञा ठाकुर यूनिवर्सिटी में उपस्थिति (Attendance) कम होने पर परीक्षा से वंचित की गईं दो छात्राओं द्वारा दिए गए धरने का समर्थन करने पहुंची थीं.

वहीं, इस पूरे मामले पर प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि उन्होंने एक सांसद को आतंकवादी कहा है. ये शब्द अवैध और अशोभनीय हैं. उन्होंने संवैधानिक पद (Constitutional Post) पर बैठी एक महिला सांसद को गाली दी है. वे सभी देशद्रोही हैं. मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगी. यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर फ्लाइट में भड़के यात्री, लोगों ने याद दिलाया आप सांसद हो, VIDEO हुआ वायरल.

गौरतलब है कि उपस्थिति कम होने के कारण दो छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया. इन छात्राओं ने मंगलवार रात से धरना शुरू कर दिया था. बुधवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर इन छात्राओं से मिलने पहुंचीं तो उनका एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. बाद में प्रज्ञा ठाकुर ने छात्राओं से बात की, साथ ही छात्राओं को परीक्षा में बैठने देने की अनुमति देने पर जोर दिया.

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विश्वविद्यालय के रेक्टर श्रीकांत सिंह से बात की. साथ ही छात्राओं को परीक्षा में बैठने देने की अनुमति देने को कहा. इस मामले में सांसद ने राज्यपाल लालजी टंडन से भी मुलाकात करने की बात कही है.

आईएएनएस इनपुट