नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने के भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से आतंकवाद पर भाजपा आरएसएस के रुख की सच्चाई अब और अधिक साफ हो गयी है।
येचुरी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘आतंकवाद पर भाजपा आरएसएस का हमेशा से जो रुख रहा है, उसकी सच्चाई अब और अधिक स्पष्ट हो गयी है।’’
The truth about where RSS-BJP stands on terror gets clearer all the time. A senior Minister in Modi’s cabinet said Godse was not a terrorist, now terror-accused Pragya Thakur calls the murderer of Gandhi ji a ‘deshbhakt’. The BJP remains inspired by the killers of the Mahatma. https://t.co/qGrQuCCvyZ
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 16, 2019
उल्लेखनीय है कि भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ने गोडसे को देशभक्त बताया था। हालांकि, इस पर विवाद उत्पन्न होने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस लेकर माफी भी मांग ली।