SP-BSP ने छोड़ा साथ तो कांग्रेस को मिला नया दोस्त, अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव बोले- गठबंधन के लिए तैयार हैं हम
शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उनकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- लोहिया आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही एसपी-बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन एक ठगबंधन है.
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए गठबंधन (alliance) का ऐलान करते हुए उत्तर प्रदेश में एसपी-बीसएपी ने अपने गठबंधन से कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसके बाद कांग्रेस (Congress) ने राज्य की कुल 80 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया. लेकिन एक ताजा जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (PSPL) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कांग्रेस की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि हम कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं.
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने रविवार को कहा कि उनकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- लोहिया (PSPL) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही एसपी-बीएसपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा (SP) और बसपा (BSP) का गठबंधन एक 'ठगबंधन' है.
उन्होंने कहा कि यह गठजोड़ एक ऐसा ठगबंधन है जो पैसों के लिए हुआ है और यह संभव है कि गठबंधन बनाने से पहले पैसे लिए गए हों. कांग्रेस के साथ गठबंधन की इच्छा जाहिर करने वाले शिवपाल यादव को कहना है कि फिलहाल इस मुद्दे पर कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई है. अगर कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए संपर्क करेगी तो हम तैयार हैं. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर लड़ेगी चुनाव- परिणाम होंगे हैरान करने वाले
हालांकि इससे पहले शनिवार को शिवपाल यादव ने एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा था कि यह गठबंधन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बिना अधूरा है और अब वो कांग्रेस से गठबंधन करने की बात कर रहे हैं. बता दें कि शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी के मुखिया अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान करते हुए 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. हालांकि उन्होंने अमेठी और रायबरेली को दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी.