लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का  बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर लड़ेगी चुनाव- परिणाम होंगे हैरान करने वाले
गुलाम नबी आजाद ( फोटो क्रेडिट - ANI )

2019 लोकसभा चुनाव (loksabha election 2019) को लेकर पार्टियों में घमासान मचना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में कांटे की टक्कर होगी. क्योंकि एक तरफ बीजेपी है तो दूसरी तरफ अन्य पार्टियां जिनका मकसद है मोदी लहर को रोकना. लेकिन इसी खीचतान के बीच कई बैरी अब एक मंच पर भी खड़े होने से नहीं कतरा रहे हैं. जैसे कि मायावती और अखिलेश ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. दोनों ही पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं. इस दरम्यान सपा और बसपा ने कांग्रेस को अलग थलग कर दिया है.

लेकिन अब इसी घमसान में कांग्रेस (congress) भी पीछे नहीं रहना चाहती है. यही कारण हैं कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस के यूपी प्रभारी और दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad )ने कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बनाम बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. ऐसे में हम उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम उन दलों को मदद लेंगे जो इस लड़ाई में हमारा साथ देंगे.

यह भी पढ़ें:- मिशन 2019: SP-BSP के हाथ मिलाने पर CM योगी आदित्यनाथ का बयान, कहा- यह जातिवादी, भ्रष्ट और अवसरवादी मानसिकता का है गठबंधन

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि सपा-बसपा कल से ज्यादा भीड़ यहां जुटी है. उन्होंने कहा कि यह कमरा ज्यादा बड़ा है. उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम से सभी को अंदाजा लग जाएगा. इस दरम्यान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मोदी सवाल करते हैं कि 70 साल में किया. कांग्रेस ने ओल्ड एज पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांगों के लिए पेंशन शुरू की. हमारे ने नेताओं ने जाती के नाम लोगों को नहीं बांटा.

इस दौरान पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने बैठक की.