लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) में बीजेपी (BJP) को मात देने के लिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने औपचारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान कर दिया है. एक जॉइन्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यह ऐलान किया है कि वो साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. मायावती और अखिलेश यादव के इस गठबंधन को लेकर अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बयान आया है. योगी आदित्यनाथ ने इस गठबंधन को जातिवादी, भ्रष्ट और अवसरवादी मानसिकता का गठबंधन करार दिया है.
उन्होंने कहा कि बीएसपी और एसपी का यह एक ऐसा गठबंधन है जो विकास और सुशासन नहीं चाहता. जनता सब जानती है और इस अपवित्र गठबंधन को लोकसभा चुनाव के दौरान जनता करारा जवाब जरूर देगी. यह भी पढ़ें: बीजेपी को पछाड़ने के लिए मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन का किया ऐलान, 38-38 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
CM Yogi Adityanath on SP-BSP alliance: This is a coalition of castist, corrupt and opportunistic mindset that doesn't want development and good governance. Public knows everything and this unholy alliance will be given a perfect answer. pic.twitter.com/d6zLtr7kLc
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2019
वहीं एसपी और बीएसपी के इस गठबंधन पर राज्यसभा के सांसद अमर सिंह (Amar Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक हमेशा मुलायम सिंह यादव जी ही रहेंगे. वो पूरी तरह से इससे कट गए हैं. यहां एक मंच पर मायावती, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव साथ नहीं होंगे, बल्कि यह सिर्फ मायावती और अखिलेश यादव ही होंगे. यह भी पढ़ें: BJP को हराने के लिए साथ आए SP-BSP, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव पर मायावती ने ऐसा क्या कहा कि अखिलेश नहीं रोक पाए अपनी हंसी?
Rajya Sabha MP Amar Singh on SP-BSP alliance: Founder of Samajwadi Party will always be Mulayam Singh Ji. Now he is totally cut off with this development. On the banners, Mayawati, Mulayam Singh & Akhilesh won't be there together. It'll be only Akhilesh & Mayawati, 'bua & babua' pic.twitter.com/7my5LSTyza
— ANI (@ANI) January 12, 2019
बता दें कि गठबंधन का ऐलान करते ही मायावती ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा यह गठबंधन एक नई राजनीतिक क्रांति है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ जाएगी. गौरतलब है कि इस गठबंधन के मुताबिक दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं दो सीट कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दी गई है.