Pollution in India: देश में बढ़ते प्रदुषण को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-बीजेपी ने पर्यावरण के संरक्षण के लिये नहीं बनाई एक भी नीति

भारत में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ प्रदुषण के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर राजधानी दिल्ली में प्रदुषण ने कहर बरपाया हुआ है. इसी बीच देश में बढ़ते प्रदुषण को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस, प्रदुषण और बीजेपी (Photo Credits-Twitter and Pixabay)

नई दिल्ली, 21 नवंबर. भारत में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ प्रदुषण (Pollution) के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदुषण ने कहर बरपाया हुआ है. इसी बीच देश में बढ़ते प्रदुषण को लेकर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने पर्यावरण के संरक्षण के लिये एक भी नीति नहीं बनाई है.

कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्यावरण के प्रति भाजपाई उदासीनता के कारण प्रदूषण में लगातार वृद्धि हुई है. बीजेपी ने पर्यावरण के संरक्षण के लिये एक भी नीति नहीं बनाई; बल्कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिये EIA2020 ड्राफ्ट ले आई है. प्रदूषित पर्यावरण हमारे देशवासियों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव डाल रहा है. यह भी पढ़ें-Red Light On, Gaadi Off: दिल्लीवासियों को प्रदुषण से मिलेगी निजात, आप सरकार ने लॉन्च किया ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान का दूसरा चरण

कांग्रेस का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने एक तस्वीर भी साझा करते हुए लिखा कि प्रदुषण के कारण डायबिटीज, श्वासप्रणाली में संक्रमण, फेफड़ों की बीमारी में इजाफा हुआ है. साथ ही दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में इस तरह के रोगों से मरने वालों में भारतीय लोग सबसे ज्यादा है.वैसे उत्तर भारत में ठंड शुरू हो गई है. ऐसे में प्रदुषण के चलते लोगों की परेशानी आनेवाले समय में बढ़ने वाली है.

Share Now

\