UP Assembly Election में गठबंधन को लेकर सियासी हलचल: अखिलेश यादव से मिले आप नेता संजय सिंह, गठबंधन को लेकर कयास तेज
यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मुलाकात के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता से मुलाकात की है.
लखनऊ, 24 नवंबर: यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के साथ मुलाकात के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता से मुलाकात की है. आरएलडी के लिए 36 सीटों पर अखिलेश यादव राजी, 6 सीटों पर होंगे सपा के उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को लोहिया ट्रस्ट कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा के बारे में फिहलाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद ने अखिलेश यादव को 25 सीटों की सूची सौंपी है. आप ने पहले घोषणा की थी कि वह सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की थी.
आप के एक नेता ने कहा, "अगर प्राथमिकता इस सरकार को सत्ता से बाहर की है, तो हम सभी को कुछ त्याग करना होगा और सभी पार्टियों को एक मंच पर लाना होगा."उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले ही रालोद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और महान दल के साथ हाथ मिलाया है.