PMC Bank Scam: मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोटाले के लिए RBI को ठहराया जिम्मेदार, कहा-ग्राहकों का पैसा वापस करें
मनजिंदर सिंह सिरसा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले (PMC Bank Scam) का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी जारी है. इसी बीच दिल्ली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने पीएमसी बैंक (PMC Bank) में हुए घोटाले को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को निशाना बनाते हुए उसे जिम्मेदार ठहराया है.

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा कि यह सहकारी बैंक है लेकिन इसे रिजर्व बैंक (RBI) संचालित करता है. इसके सभी मामले आरबीआई के अनुसार संचालित होते हैं और इसलिए पूरी जिम्मेदारी सिर्फ आरबीआई की है. यह भी पढ़े-PMC बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह पर कसा कानून का शिकंजा, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार- बैंक अकाउंट सीज

पीएमसी बैंक घोटाले के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा ने RBI को ठहराया जिम्मेदार-

दिल्ली के राजौरी गार्डन से अकाली दल के विधायक सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने आगे कहा कि बैंक के ग्राहकों ने अपना पैसा किसी राह चलते को नहीं दिया है बल्कि ये पैसा सरकार को दिया है. इसलिए पीएमसी बैंक (PMC Bank Scam) में हुए घोटाले के लिए आरबीआई जिम्मेदार है. सिरसा ने आगे आरबीआई से मांग करते हुए कहा कि वे ग्राहकों के पैसे वापस कर दे.

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार को पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह को गिरफ्तार किया था.