बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. 8 नवंबर 1927 को जन्मे आडवाणी आज 91 साल के हो गए. बता दें कि आडवाणी का जन्म कराची में हुआ था. भारतीय जनता पार्टी को हम अटल बिहारी वाजपेयी तथा लालकृष्ण आडवाणी के बिना नहीं सोचा जा सकता है. बीजेपी के यहां तक के सफर में आडवाणी की अहम भूमिका रही हैं. आडवाणी कई बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. आडवाणी की शुरुआती शिक्षा लाहौर में ही हुई थी पर बाद में भारत आकर उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में स्नातक की डिग्री हासिल की.
लालकृष्ण आडवाणी 1942 में केवल 15 साल की उम्र में ही जनसंघ में शामिल हो गए थे और कराची शाखा के प्रचारक बन गए. आडवाणी ने 1998 से 2004 तक एनडीए सरकार में गृहमंत्री का पद संभाला. वे 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री थे. आडवाणी ने 90 के दशक में देश भर में कई रथ यात्राएं (राजनीतिक अभियान) की. इनमें से पहली यात्रा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए निकाली.
बहरहाल, आडवाणी को उनके जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने ख़ास अंदाज में विश किया.
Best wishes to Shri LK Advani Ji on his birthday. Advani Ji’s contribution towards India’s development is monumental. His ministerial tenures are applauded for futuristic decision making and people-friendly policies. His wisdom is admired across the political spectrum.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2018
Shri LK Advani Ji’s impact on Indian politics is immense. Selflessly and diligently, he built the @BJP4India and wonderfully mentored Karyakartas.
I pray for the good health and long life of our beloved Advani Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2018
लालकृष्ण आडवाणी कभी पार्टी का कप्तान कहा गया तो कभी लौह पुरुष. कुल मिलाकर बीजेपी के आजतक के इतिहास का अहम अध्याय हैं लालकृष्ण आडवाणी.