पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को देश के सबसे लंबे बोगीबील पुल का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बोगीबील पुल का उदघाटन (Photo Credit-PTI & Wikipedia common)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल बोगीबील (Bogibeel) का 25 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे. यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) के उत्तर (North) तथा दक्षिणी (South) तटों को जोड़ता है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह पुल 4.94 किलोमीटर लंबा है. उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को पुल का उद्घाटन करेंगे. इस दिन को सरकार सुशासन दिवस के रूप में भी मनाती है.’’

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवे गौड़ा (H. D. Deve Gowda) ने जनवरी 1997 में बोगीबील पुल की आधारशिला रखी थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) द्वारा निर्माण कार्य के शुभारंभ के बाद अप्रैल 2002 में इसका कार्य शुरू हुआ. पिछले 16 वर्षों में इसके निर्माण को पूरा करने के लिये कई बार विभिन्न समय-सीमा तय की गई लेकिन उस अवधि में कार्य पूरा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें:  गुजरात: अपूर्व शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब, Book की लंबाई और वजन जानकर रह जाएंगे दंग

तीन दिसंबर को पहली माल गाड़ी इस पर से गुजरी. गौरतलब है कि भारत ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सीमाई इलाकों में साजो-सामान पहुंचाने में सुधार की योजना तैयार की है और बोगीबील उन्हीं ढांचागत परियोजनाओं का हिस्सा है.