पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर, देश भर में BJP सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

पीएम मोदी आज शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. यहां पीएम मोदी लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) जा रहे हैं. यहां पीएम मोदी लोगों को बीजेपी (BJP) की सदस्यता दिलाकर बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी यहां हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा पीएम स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृक्षारोपण कर 'आनंद कानन' भी शुरू करेंगे.

पीएम मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय (Deendayal Upadhyaya) व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे. भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) की जयंती के अवसर पर वाराणसी में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- इससे देश समृद्ध बनेगा, युवाओं को बेहतर कल मिलेगा

पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को बीजेपी परिवार से जोड़ेगा. यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के मान महल घाट स्थित वर्चुअल म्यूजियम का भी दौरा करेंगे. इस म्यूजियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2019 को किया था. 11 करोड़ रुपये से बने इस म्यूजियम में आठ भाग हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था.

Share Now

\