Dussehra 2019: पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में किया रावण का दहन, लोगों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे, देखें वीडियो  

दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका में पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में लोगों को संबोधित भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने रावण का दहन किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'जय श्री राम' के नारें लगाए.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दिल्ली के द्वारका में पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Delhi BJP Chief Manoj Tiwari) और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने  द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में  लोगों को संबोधित भी किया. मोदी ने कहा कि विजयादशमी के मौके पर हमें अपने भीतर के असुर पर विजय प्राप्त करनी चाहिए. इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने रावण का दहन किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'जय श्री राम' (Jay Shree Ram) के नारें लगाए.

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि इस दिवाली हमें उन बेटियों को सम्मानित करना चाहिए, जिन्होंने अपने जीवन में कुछ हासिल किया है और जो बेटियां दूसरों को प्रेरणा दे सकती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) को भी याद किया. उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना का भी आज जन्मदिन है. इसलिए आज विशेष रूप से हम वायुसेना को याद करें. वायुसेना के जांबाज जवानों को भी याद करें. यह भी-Ravan Dahan at DDA Ground, Dwarka Live Streaming: पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में करेंगे रावण का दहन, देखें लाइव वीडियो

पीएम मोदी ने किया रावण का दहन, लोगों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे, देखें वीडियो-

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण में कहा कि भारत उत्सवों की भूमि है, 365 दिनों में शायद ही कोई एक दिन बचा होगा जब देश के किसी न किसी कोने में कोई त्यौहार ना मनाया जाता हो.

बता दें कि पूरा देश धूमधाम से दशहरे का पर्व मना रहा हैं. इस दिन को असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में पहचाना जाता है. इसके साथ ही इस दिन को विजयादशमी के रूप में भी मनाया जाता है. आज के दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था.

Share Now

\