पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- आतंकियों को उनके घर में घुसकर मार सकता है भारत
पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

हैदराबाद:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि भारत अब दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब दूसरा आतंकी हमला बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. प्रधानमंत्री ने एक चुनावी जनसभा में पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लिए बगैर उसके संबंध में कहा, "अब हम जवाब देना जानते हैं. हम घर में घुसकर उनको मार सकते हैं."

एलबी स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा में मोदी ने कहा, "वे 40 साल से रोजाना हमें मारते रहे और हम डरकर बैठे रहे कि अगर हम कुछ करेंगे तो हमारा वोट बैंक चला जाएगा. अब बहुत हो गया है. मोदी अब इसे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को करेंगे इंफाल का दौरा, बीजेपी वहां दो सीटों पर लड़ रही है चुनाव

तेलंगाना (Telangana) की 17 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले मोदी यहां चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तेलंगाना की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में सिकंदराबाद सीट पर जीत दर्ज की थी.