गांधीनगर: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले पैर छूकर लिया मां का आशीर्वाद

पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने उनके घर गांधीनगर पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) जीतने के बाद अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) की पहली यात्रा पर रविवार शाम अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचें. अहमदाबाद में उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया और फिर पार्टी कार्यालय गए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) से मिलने उनके घर गांधीनगर (Gandhinagar) पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 23 अप्रैल को वोट डालने से पहले अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने रानिप इलाके में बने मतदान केन्द्र में वोट डाला था. हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं.

2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी रविवार को पहली बार अपनी मां से मुलाकात कर रहे थे. बता दें कि नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शाम को लगभग छह बजे सरदार पटेल हवाईअड्डे पहुंचे और उन्होंने हवाईअड्डे पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद वे खानपुर इलाके के जेपी चौक स्थित बीजेपी के राज्य मुख्यालय पहुंचे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अहमदाबाद पहुंच कर पीएम मोदी बोले- मैंने कहा था 300 से ज्यादा सीटें आएंगी तो उड़ा था मजाक

पीएम मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन में रात गुजारेंगे. इससे पहले अहमदाबाद में एक सार्वजनिक सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कई पंडित फेल रहे. 6वें चरण के मतदान के बाद मैंने कहा था कि हमें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. कई लोगों ने मेरा मजाक बनाया. पूरे चुनाव के दौरान यह देखा गया कि लोग मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे थे.

Share Now

\