पुणे: पीएम मोदी से मिले उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हुआ आमना-सामना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम को पुणे एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की. बता दें कि पिछले महीने उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी से रिश्ता खत्म करने और कांग्रेस व एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार शाम को पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगवानी की. इस दौरान वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी मौजूद थे. बता दें कि पिछले महीने उद्धव ठाकरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) से रिश्ता खत्म करने और कांग्रेस (Congress) व एनसीपी (NCP) के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
पीएम मोदी पुणे में हो रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करने के बाद उद्धव ठाकरे मुंबई (Mumbai) रवाना हो गए. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर आ सकता है सियासी भूकंप, बीजेपी के कई विधायक बदल सकते हैं पाला- रिपोर्ट.
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने शुक्रवार को पुणे में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान के परिसर में शुक्रवार को यह तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ.