PM Modi Makes Another Record : पीएम मोदी ने रचा इतिहास, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल, टूटा अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नाम गुरुवार को और नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस नए रिकॉर्ड में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल पीएम मोदी के नाम गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में देश में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. भारतीय इतिहास पन्नों में पीएम मोदी का नाम उन लोगों में दर्ज हो गया जिन्होंने देश सेवा सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री तौर पर किया हैं. इस लिस्ट में पीएम मोदी चौथे नंबर पर हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बीजेपी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था. अटल बिहारी वाजपेयी 2,268 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे. वहीं अब यह रिकॉर्ड पीएम मोदी के नाम हो गया.

इससे पहले इस लिस्ट में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह का नाम लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्रियों में शामिल था. इसी के अलावा अटल जी अपने सभी कार्यकाल को मिलाकर 2,268 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे. लेकिन गुरुवार को पीएम मोदी ने उस रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. वहीं, साथ पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड 15 अगस्त को दर्ज होगा. इस बार लाल किले की प्राचीर से मोदी सातवीं बार 15 अगस्‍त को तिरंगा फहराएंगे. जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा.

सबसे अधिक बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के नाम है. उसके इंदिरा गांधी के नाम आता है. वहीं तीसरा नाम डॉक्टर मनमोहन सिंह का है. जिनके नाम यह कीर्तिमान दर्ज है. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं.