पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (CM Manohar Parrikar) को बृहस्पतिवार को उनके 63वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. मोदी ने टि्वटर (twitter) पर पर्रिकर को बधाई दी और उनके ‘‘कठोर परिश्रमी स्वभाव’’ तथा तटीय राज्य के विकास की ओर प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे मित्र और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी को जन्मदिन की बधाई. पर्रिकर जी को उनके दयालु, जमीन से जुड़े होने और कठोर परिश्रम वाले स्वभाव के लिए जाना जाता है.
वह गोवा (Goa) के विकास को लेकर अत्यधिक जुनूनी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश पर्रिकर जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है.’’ पर्रिकर के परिवार के सदस्यों, भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सुबह पणजी (Panaji) में महालक्ष्मी मंदिर (Mahalaxmi Temple) में विशेष पूजा अर्चना की. उनके बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) के साथ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और पणजी के पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुणकोलिंकर (Siddharth Kulkolinker) ने मंदिर में पूजा की.
Birthday greetings to my friend and Goa's CM @manoharparrikar Ji.
Parrikar Ji is known for his compassionate, down to earth and hardworking nature. He is extremely passionate about Goa's development.
The entire nation prays for Parrikar Ji's good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2018
प्रांतीय राजधानी के समीप अपने निजी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे पर्रिकर सार्वजनिक तौर पर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. कुणकोलिंकर ने बुधवार को बताया कि साल 1994 के बाद से यह पहली बार है जब पर्रिकर सार्वजनिक तौर पर अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा- गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे, इस खबर का बीजेपी ने किया खंडन
उन्होंने कहा, ‘‘जब वह रक्षा मंत्री थे तो अपना जन्मदिन मनाने के लिए राज्य में आते थे.’’ कुणकोलिंकर ने 2017 में पर्रिकर के निर्वाचन के लिए पणजी विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा की पणजी ईकाई ने इस मौके पर पार्टी मुख्यालय पर रक्त दान शिविर आयोजित किया है. साल 2006 से ऐसा शिविर लगाया जाता रहा है.