Modi Cabinet Expansion 2021: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. इस विस्तार में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. संभावना इस बात की जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश के कोटे के एक मंत्री को संगठन में भेजा जाएगा, वही दो नए चेहरों को जगह मिली सकती है, इनमें एक नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का लगभग तय माना जा रहा है. जिन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई हैं. लेकिन पार्टी के साथ ही मध्य प्रदेश में चर्चा है कि सिंधिया को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.
राज्य से लोकसभा की 29 सीटों में से 27 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है. छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ सांसद हैं, तो वहीं खंडवा सीट नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण खाली है. मोदी सरकार में राज्य से चार केंद्रीय मंत्री हैं. इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और थावरचंद गहलोत के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़े: नए साल में होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय, JDU को किया जा सकता है शामिल
खबरों की मानें तो मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्दी ही होने वाला है और इसकी कवायद भी जारी है. मोदी सरकार के कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें संगठन में भेजे जाने की तैयारी चल रही है, इनमें कम से कम एक मंत्री मध्यप्रदेश के कोटे का भी हो सकता है, जो संगठन में भेजा जाए. इसके अलावा राज्य से दो नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है, इनमें एक नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का लगभग तय माना जा रहा है.
बीजेपी के सूत्रों का तो यह भी कहना है कि पार्टी संगठन में ऐसे लोगों को जगह देना चाह रही है जो पार्टी का मजबूती से पक्ष रख सकें क्योंकि वर्तमान में महंगाई, कोरोना, राम मंदिर जैसे ऐसे मसले हैं जिन पर पार्टी का पक्ष कमजोर पड़ता नजर आता है कई दफा.
वहीं सूत्रों का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा भी राज्य की सियासत के नजरिए से महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री चौहान ने जहां राज्य की कोरोना की स्थिति और विकास के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की है वही आने वाले समय में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई है. (इनपुट एजेंसी के साथ)