पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में बृहस्पतिवार को फ्रांस पहुंच गए. पीएम मोदी (PM Modi) अपने दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (France President Emmanuel Macron) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) और प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यहां हवाईअड्डे पहुंचने पर यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री जीन येव्स ले ड्रायन ने स्वागत किया.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारतीय लोगों से भी रू-बरू होंगे और 1950 और 1960 में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में मेमोरियल भी समर्पित करेंगे. 25 से 26 अगस्त तक पीएम मोदी G7 मीटिंग का भी हिस्सा बनेंगे. यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री मोदी आज 2 दिन के दौरे पर जाएंगे फ्रांस, रक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात
France: Prime Minister Narendra Modi meets France President Emmanuel Macron at Château de Chantilly pic.twitter.com/Cg938coZLg
— ANI (@ANI) August 22, 2019
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘नमस्कार पेरिस! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस के विदेश मंत्री जीन येव्स ले ड्रायन ने उनकी यात्रा के पहले चरण पर पेरिस पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मजबूत और व्यापक कूटनीतिक साझेदारी विकसित करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप से मुलाकात करेंगे.’’
Our community, our strength
Proudly waving the Indian tricolour, Indian community members greet PM @narendramodi on his arrival at the Charles de Gaulle airport in Paris. pic.twitter.com/BUlRBibeHR
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 22, 2019
मोदी दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान अपने फ्रांसीसी समकक्ष एडवर्ड फिलिप से भी मुलाकात करेंगे और यहां भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे.
मोदी ने जाने से पहले दिए गए अपने बयान में कहा कि फ्रांस भारत का मजबूत रणनीतिक साझेदार है और दोनों ही देश इसकी अहमियत गहराई से समझते हैं और इसे साझा करते है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच मित्रता, आपसी समृद्धि, शांति और प्रगति को बल मिलेगा.
फ्रांस से मोदी शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे जहां उन्हें संयुक्त अरब सरकार सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’’ से नवाजेगी. वह अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान से बातचीत करेंगे और विदेशों में नकदी रहित लेनदेन का विस्तार करने के लिए रुपे कार्ड का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे.
इसके बाद मोदी बहरीन जाएंगे जहां वह बहरीन के शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा से बातचीत करेंगे और जी7 शिखर बैठकों में शामिल होने के लिए रविवार को फ्रांस लौटने से पहले खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराने मंदिर श्रीनाथजी के पुनरुद्धार की औपचारिक शुरुआत का साक्षी बनेंगे.