प्रधानमंत्री मोदी आज 2 दिन के दौरे पर जाएंगे फ्रांस, रक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात
भारत और फ्रांस के बीच चर्चा में रक्षा सहयोग महत्वपूर्ण आयाम होंगे ( फोटो क्रेडिट- ANI )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 22 अगस्त को फ्रांस (France ) की यात्रा पर रवाना होंगे. जहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं रक्षा, परमाणु ऊर्जा, नौवहन सहयोग और आतंकवाद से निपटने जैसे विषयों सहित आपसी संबंधों के विविध आयामों तथा सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा करेंगे. दोनों नेताओं के बीच पहले आमने सामने की बैठक और फिर शिष्टमंडल स्तर की बैठक होगी.

प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त की शाम फ्रांस पहुंचेंगे. शाम को ही उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बैठक होगी. राष्ट्रपति मैक्रों मोदी को रात्रिभोज में डिनर करेंगे.

इसके अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुआर्ड चार्ल्स फिलिप के साथ बैठक का कार्यक्रम है. उनका पेरिस में यूनेस्को के मुख्यालय में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. इसके बाद फ्रांस से प्रधानमंत्री 23 से 25 अगस्त तक संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की द्विपक्षीय यात्रा पर जायेंगे और मोदी 25 अगस्त को जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये फ्रांस के बियारेत्ज शहर लौटेंगे.

यह भी पढ़ें:- मिशन कश्मीर के बाद रूस पहुंचे NSA अजित डोभाल, आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दे पर कि चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी एयर इंडिया के 1950 और 1966 में हुए दो विमान हादसों के भारतीय पीड़ितों के लिये एक स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे. तिरूमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रो के आमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं.

महत्वपूर्ण होगा ये दौरा

भारत और फ्रांस के बीच चर्चा में रक्षा सहयोग महत्वपूर्ण आयाम होंगे. दोनों देशों के बीच रक्षा, नौवहन क्षेत्र, अंतरिक्ष सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी. फ्रांस के साथ जैंतापुर परमाणु संयंत्र परियोजना को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. फ्रांस के साथ जैंतापुर परमाणु संयंत्र परियोजना को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. भारत और फ्रांस अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को आगे बढ़ाने तथा तीसरे देश खास तौर पर अफ्रीका में इसे आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. ( भाषा इनपुट्स )