Delhi Election Result 2025: पीएम मोदी आज शाम 7:30 बजे पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय, दिल्ली में BJP की जीत पर करेंगे संबोधित

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बंपर जीत के रुझानों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे. इस मौके पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों को संबोधित करेंगे.

दिल्ली चुनाव के नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, बीजेपी राजधानी की 70 में से 44 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है, और कांग्रेस की स्थिति पहले से भी खराब नजर आ रही है.

बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता मुख्यालय के बाहर जुटे हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.

यह जीत बीजेपी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि दिल्ली में लंबे समय से आम आदमी पार्टी का शासन रहा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह जीत पीएम मोदी की नीतियों और पार्टी के संगठनात्मक ताकत का प्रमाण है.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मुख्यालय में मौजूद रह सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में इस जीत के मायनों और दिल्ली के विकास को लेकर पार्टी की रणनीति पर बात कर सकते हैं.

दिल्ली के मतदाताओं ने इस बार किस तरह से अपना जनादेश दिया, इसका आधिकारिक ऐलान कुछ ही घंटों में हो सकता है. हालांकि, रुझानों के अनुसार, बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं और राजधानी में परिवर्तन की उम्मीद कर रहे हैं.