दिल्ली: बीजेपी के 'अभ्यास वर्ग' का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी  अनुशासन और अच्छे आचरण के लिए पार्टी के सांसदों को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी, अमित शाह व जे. पी. नड्डा (Photo Credit IANS)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से दिल्ली में पार्टी के सांसदों के लिए अनुशासन और अच्छे आचरण के लिए अभ्यास वर्ग (Abhyas Varga) नाम से दो दिवसीय एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिस कार्यशाला का आज दूसरा दिन है. पहले दिन के कार्यशाला में पीएम मोदी (PM Modi) शामिल हुए थे. जो आज रविवार को अंतिम दिन के कार्यक्रम में भी शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री पहुंचे हुए हैं. जहां पर वे पार्टी के सांसदों को आज अच्छे आचरण और अनुशासन को लेकर संबोधित कर करने वाले हैं.

खबरों की माने तो इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संसद में सांसदों द्वारा समय की पाबंदी और अनुशासन बनाए रखने को लेकर आयोजित किया गया है. यह कार्यशाला खासकर युवा और पहली बार चुनकर आए सांसदों के साथ ही अनुभवी सांसदों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से परिचित कराने को लेकर बीजेपी का यह कार्यशाला है. देखा गया है कि बीजेपी के कई सांसदों का कथित तौर पर संसद में उपस्थिति रिकॉर्ड खराब है. इन्ही सांसदों को आज पीएम मोदी की तरफ से संबोधित किया जायेगा. यह भी पढ़े: दिल्ली : विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में किसानों का उठाया मुद्दा, पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में लियाभाग

पीएम मोदी बीजेपी के अभ्यास वर्ग कार्यशाला में हुए शामिल

बता दें कि यह कार्यशाल दिल्ली के पार्लियामेंट लाइब्रेरी (Parliament Library) में आयोजित किया गया है. जो एक बंद कमरे में हो रहा है. जहां पर सिर्फ बीजेपी के लोकसभा और राज्य सभा के सांसदों को ही कार्यशाला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. इस कार्यशाला की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा कर रहे हैं.