लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी 16 अप्रैल को भुवनेश्वर में करेंगे रोडशो, दो रैलियों में भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान 16 अप्रैल को भुवनेश्वर में एक रोडशो करेंगे. मोदी का उसी दिन भुवनेश्वर और संबलपुर में दो रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.

पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी (PM Modi) रैली पर रैली कर रहे है. ताकि पार्टी की जीत आसान हो सके और एक बार वे फिर से प्रधानमंत्री बन सके. पीएम मोदी पार्टी के जीत के ही लिए 16 अप्रैल को ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) जा रहे है. जहां वे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करेंगे. उसी दिन वे भुवनेश्वर और संबलपुर में दो रैलियों को संबोधित भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने रविवार मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री शहर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप अपने रोडशो की शुरूआत करेंगे और गंगानगर को पार करते हुए बारामुंडा ग्राउंड में रैली स्थल तक जाएंगे. वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की आज से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. पीएम मोदी के रोड शो मैप के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस रूट लाइन, पार्किंग, कारकेड एवं मिटिंग स्थल तक सुरक्षा जांच अभी से शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के कठुआ और यूपी में रैली को करेंगे संबोधित, गांधीनगर में अमित शाह का रोड शो

बता दें कि भुवनेश्वर और संबलपुर लोकसभा सीटों तथा इनके तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य में प्रधानमंत्री का यह तीसरा चुनावी कार्यक्रम होगा. इससे पहले उन्होंने कोरापुट जिले के जयपुर, कालाहांडी के भवानीपटना, बोलांगीर जिले के सोनेपुर तथा सुंदरगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. (इनपुट भाषा)

Share Now

\